चलती ट्रेन में टीटीई पर चाकू से हमला; पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
कोझिकोड . केरल में एक चलती ट्रेन में रविवार को एक चल टिकट परीक्षक (टीटीई) पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। इस व्यक्ति के कथित तौर पर शराब के नशे में होने को लेकर रेल अधिकारी ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से शिकायत की थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोझिकोड जिले में वटकारा के पास वेस्ट कोस्ट एक्सप्रेस में हुई। पुलिस ने बताया कि टीटीई के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टीटीई ने हमले में अपने सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने का दावा किया है।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने कन्नूर से कथित हमलवार को शराब के नशे में पाया और आरपीएफ नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी। टीटीई ने बताया कि इसके बाद, आरपीएफ अधिकारियों ने उसे थालसेरी में ट्रेन से उतार दिया, लेकिन वह अपना थैला लेने के बहाने ट्रेन में दोबारा चढ़ गया और फिर अनारक्षित डिब्बे में बैठ गया। उन्होंने दावा किया कि बाद में, टिकट जांच करने के दौरान संबंधित व्यक्ति अन्य आरक्षित डिब्बे में मिला और इस दौरान टोके जाने पर आरोपी ने उन्हें अपशब्द कहे और चाकू निकाल लिया तथा इसे लहराने लगा। टीटीई ने दावा किया कि हाथापाई के दौरान वह घायल हो गए। आरोपी के पीछे खड़े कुछ यात्रियों ने उसे काबू किया और इस तरह कोई गंभीर चोट नहीं लग पाई।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment