चंबा में भूस्खलन के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत
नई टिहरी. उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में टैक्सी स्टैंड के निकट सोमवार को भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति लापता बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है ।
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि भूस्खलन के मलबे में दबी एक कार में बैठे एक परिवार के नवजात बच्चे समेत तीन सदस्यों तथा एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे चंबा थाने के निकट स्थित टैक्सी स्टैंड में हुए हादसे के समय कार में पूनम खंडूरी (30), उनका चार महीने का बेटा श्रेयांश, ननद सरस्वती रतूड़ी (30) बैठे थे और इसी दौरान वे भूस्खलन की चपेट में आ गए। हादसे के समय पूनम का पति सुमन खंडूरी कार खड़ी करके बाजार से कुछ सामान लेने के लिए गया हुआ था। क्षेत्र के ही कंडीसौड़ के जसपुर गांव के रहने वाले इस परिवार के तीनों सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनके अलावा, मलबे से एक अन्य व्यक्ति प्रकाश का शव भी बाहर निकाला गया है ।
टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रकाश चंबा के पाली बेरगणी गांव का निवासी था। उन्होंने बताया कि एक अन्य लापता की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि पाली बेरगणी गांव का ही रहने वाला यह लापता व्यक्ति अमेजन में काम करता था। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अभी कुछ और वाहनों के दबे होने की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण वहां स्थित एक सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों तथा ‘डोजर' की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर मलबा इतनी ज्यादा मात्रा में फैला हुआ है कि उसे साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीनें और ‘डोजर' लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मलबे को पूरी तरह हटाने में और वक्त लग सकता है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर नई टिहरी मार्ग, थाना एप्रोच मार्ग और उसके नीचे स्थित ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैल गया है। इन मार्गों पर वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है जिसे देखते हुए उन्हें साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने गांव पाली में आयोजित भागवत कथा बीच में ही छोड़कर चंबा पहुंचे और अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद रहे ।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment