मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 की मौत
-प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
नई दिल्ली।मिजोरम में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। जहां हादसा हुआ है वह जगह राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ। उस वक्त सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे। कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला रेलवे पुल निर्माणाधीन था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में पुल दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है तथा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment