ट्रक ने बाइक को कुचला, एक ही परिवार की तीन सदस्यों की मौत
भिवानी (हरियाणा). भिवानी में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टककर मार दी जिससे दोपहिया सवार परिवार के चार लोगों में से तीन की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिवानी थाने के प्रभारी कुलदीप ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बड़वा गांव के पास ट्रक ने एक बाइक को टककर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में हिसार के सदनपुर निवासी पुरखा राम घायल हो गया जबकि उसकी भांजी मनीषा (13), मां सरोज (48) और नानी शांति देवी (70) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार जागरण में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था।
थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया इस मामले में पुरखा राम के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment