अज्ञात व्यक्तियों के समूह ने 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक शहर में बृहस्पतिवार शाम पांच-छह अज्ञात लोगों के एक समूह ने 22 वर्षीय सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंबाड थाने के अधिकारी ने बताया कि संदीप आठवले की शाम करीब साढ़े चार बजे चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह पुराने सिडको इलाके में शिवाजी चौक पर एक शॉपिंग सेंटर आया था। अधिकारी ने कहा, “हमलावर तुरंत भाग गए। उन्हें पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। अंबाड, इंदिरानगर और एमआईडीसी थानों की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या के बाद अठावले के रिश्तेदार और दोस्त आक्रोशित हैं, इसलिए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

.jpeg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment