केंद्र की एनडीए सरकार ने किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं- अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार ने किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं और कई योजनाएं भी शुरू की हैं। श्री शाह शनिवार को गंगापुर सिटी में सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किसानों के लिए 22 हजार करोड़ का बजट था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे छह गुणा बढ़ाकर एक लाख 25 हजार करोड़ कर दिया है। किसानों को सात लाख करोड़ का कर्ज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि फसलों का समर्थन मूल्य लगातार बढाया जा रहा है। अनाजों की खरीद भी ज्यादा की जा रही है। प्राइमरी एग्रीकल्चर सोसाइटी (पैक्स) को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार 20 से ज्यादा योजनाएं लायी है। देश के किसानों की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है। किसानों के लिए अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया गया है।
चंद्रयान 3 की सफलता पर श्री शाह ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि से पूरे देश में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है । बिजली कटौती पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को बिजली नहीं मिल रही। बिजली खरीद में भी धांधली हो रही है।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि सहकारी आंदोलन से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इससे किसानों को बिना ब्याज के ऋण मिल रहा है और उनकी आर्थिक तरक्की का रास्ता प्रशस्त हुआ है। श्री बिडला ने गांव-गांव में सहकारिता आंदोलन को बढावा देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि यह समय की मांग है और इससे सभी किसानों को जुड़ना चाहिए।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment