हवाई अड्डे से चार करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने एक भारतीय तथा एक श्रीलंकाई नागरिक को पकड़ा और उनके पास से चार करोड़ रुपये का कथित रूप से तस्करी के जरिये लाया गया सोना जब्त किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए उनपर नजर रखी थी। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उनमें से एक व्यक्ति ने सुबह चार बजे के आसपास छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 के भीतर ‘बोर्डिंग गेट' के पास पड़े एक बैग को उठाया, तभी उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि बैग में अंडे के आकार के सोने के ब्लॉक के 23 टुकड़े थे, जिनका कुल वजन लगभग 8,800 ग्राम था और उसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों यात्री (एक भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक)बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में सवार होने वाले थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि एक यात्री ने ‘बोर्डिंग गेट' संख्या 46 के समीप बैग को फेंका था। file photo

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment