एक युवक की गोली मारकर हत्या
जौनपुर .उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित खतुवापार गांव के पास बृहस्पतिवार शाम मोटरसाइकिल सवार हमलवारों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस उपाधीक्षक (बदलापुर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरी का काम करने वाले दो युवक काम करने के बाद एक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में खतुवापार गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने दोनों पर गोलियां चलाईं जिसमें शिवकुमार बिन्द (35) और जितेन्द्र बिन्द (25) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को तत्काल बदलापुर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने शिवकुमार बिन्द को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल जितेन्द्र को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस का मानना है कि यह हमला जमीन विवाद के चलते हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिवार की तहरीर पर एक मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

.jpeg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment