छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में और अधिक बारिश होने का अनुमान
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार से ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में और अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में भी तेज वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि केरल और महाराष्ट्र में कल तक जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पूर्वी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 और 14 सितंबर को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों में आंधी, तूफान और बिजली गिरने के साथ छिटपुट रूप से भारी बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान रायपुर सहित कुछ अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में बुधवार से फिर अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment