भामा रामचंद्रन ने एम्स को दो करोड़ रुपये का दान दिया
नयी दिल्ली,जैव प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव डॉ एस. रामचंद्रन की पत्नी भामा रामचंद्रन ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बंदोबस्ती कोष में दो करोड़ रुपये का दान दिया है, जिसका उपयोग मशहूर वैज्ञानिक रामचंद्रन के नाम पर पीठ स्थापित करने के लिए किया जाएगा। एम्स ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि इस दान का उद्देश्य तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और डॉ. एस. रामचंद्रन की विरासत का सम्मान करना है। इसमें कहा गया कि राशि का उपयोग एम्स, नयी दिल्ली में ‘डॉ. एस रामचंद्रन चेयर फॉर न्यूरोसाइंसेज' स्थापित करने के लिए किया जाएगा। बयान में कहा गया कि प्रतिष्ठित भारतीय वैज्ञानिक डॉ. रामचंद्रन ने भारत सरकार के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 1986 में इसके पहले सचिव के रूप में कार्य किया था।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment