मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन की 30 करोड़ रुपये की गोलियां जब्त
आइजोल।असम राइफल्स के जवानों ने सोमवार को मिजोरम के चम्फाई जिले से 30 करोड़ रुपये की कीमत वाली 10 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (मादक पदार्थ) की गोलियां बरामद की। मेथामफेटामाइन, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को उत्प्रेरित करने में सक्षम है जिसका उपयोग मुख्य रूप से मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है। अर्धसैनिक बल ने यहां एक बयान में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जोकवथर इलाके में एक अभियान शुरू किया गया और मादक पदार्थ की जब्ती की इस कार्रवाई में म्यांमा के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जोकवथर पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

.jpg)








Leave A Comment