प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे। बीसीआई ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा ब्रिटेन के न्याय मंत्री एलेक्स चॉक केसी विशिष्ट अतिथि होंगे। परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 सितंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

.jpg)








Leave A Comment