प्रधानमंत्री ने कहा- बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का सरकार का 'सेवा अभियान' ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी तक पहुंचाने का सरकार का सेवा अभियान सही अर्थ में धर्मनिरपेक्षता है। और नई दिल्ली में भाजपा की विचारधारा के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 72 फुट उंची प्रतिमा का अनावरण के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बड़े लक्ष्य के लिए प्रयास किये जा रहे हो और सबको साथ लेकर चलना हो तो सफलता का पैमाना भी ऊंचा हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सफलता से अधिक गर्व सामूहिक सफलता मिलने से होता है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी क्षमताओं से अपनी छवि बदल दी है और अब उसे दुनिया के देशों में अधिक सम्मान से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान मिशन और जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में विदेशों में भारत की इज्जत बड़ी है। श्री मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक सिर्फ लोकतंत्र की जीत नहीं है बल्कि भाजपा की विचारधारा की भी जीत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में पारित नारी शक्ति वंदन अधिनियम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवता के सिद्धांत का मूर्त रूप है। उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं की उचित भागीदारी के बिना हम समावेशी समाज और सबके लिए लोकतंत्र की बात नहीं कर सकते।










Leave A Comment