मंत्री के निजी कर्मचारी पर रिश्वल लेने का आरोप, कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला
तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के एक निजी कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है, जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को इसकी जांच की मांग की। मलप्पुरम जिले के निवासी हरिदासन ने आरोप लगाया कि मंत्री के एक निजी कर्मचारी ने उनकी बहू की सरकारी चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत ली। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बिचौलिए ने उनसे संपर्क किया और दावा किया कि ऐसी नियुक्तियां मंत्री के कार्यालय के माध्यम से की जा रही हैं, और उनसे किश्तों में रिश्वत के रूप में एक बड़ी राशि का भुगतान करने के लिए कहा। पथनमथिट्टा में माकपा की श्रमिक संगठन शाखा ‘सीटू' के एक पूर्व कार्यालय सचिव ने कथित तौर पर बिचौलिए के रूप में काम किया और उक्त नियुक्ति के लिए रिश्वत ली। उन्होंने दावा किया कि पैसे देने के बावजूद उनकी बहू को नौकरी नहीं मिली।
हरिदासन ने मंत्री के निजी कर्मचारी को रिश्वत देने के कुछ कथित सबूत भी जारी किए।
बाद में दिन में, उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों ने उनका बयान दर्ज किया है। वहीं, आरोप को खारिज करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए एक शिकायत पुलिस महानिदेशक को भेजी गई है। मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर उन्होंने आरोपी कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कहा कि शिकायत मिलने पर उन्होंने कभी भी इसे दबाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मुझे एक मंत्री के रूप में ऐसी शिकायत मिली, तो मैंने सबसे पहले अपने निजी कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा, जिसके खिलाफ आरोप लगाया गया था। यह उस जांच का हिस्सा है, जो मैंने अपने कार्यालय में इस संबंध में की थी।'' स्वास्थ्य मंत्री के निजी कर्मचारी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप को ‘‘गंभीर'' बताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य के सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पनप रहा है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने कहा कि मंत्री के एक निजी कर्मचारी पर नियुक्ति के लिए रिश्वत लेने का आरोप, ‘‘चौंकाने वाला'' है। उन्होंने दावा किया कि शिकायत मंत्री के निजी कर्मचारी अखिल मैथ्यू और पथनमथिट्टा में माकपा नेता अखिल सजीव के खिलाफ की गई है।

.jpg)








Leave A Comment