पुलिस ने महिला को आत्महत्या करने से रोका
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को एक पुल से चिनाब नदी में छलांग लगाने जा रही महिला को पुलिस ने रोक लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला भंडारकूट पुल से नदी में छलांग लगाने ही वाली थी कि तभी पास के इलाके में तैनात पुलिस के एक दल ने तुंरत मौके पर पहुंचकर महिला के आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के प्रयास की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने महिला की जान बचाने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता की सराहना की। उन्होंने किश्तवाड़ में विशेष रूप से महिलाओं द्वारा आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों पर चिंता भी व्यक्त की। पोसवाल ने लोगों से आगे आने और घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों की सूचना देने का आग्रह भी किया।










Leave A Comment