बालिकाओं की पूरी क्षमता सामने लाने के लिए एनईपी का क्रियान्वयन जरूरी: प्रधान
नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि लड़कियां अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और महिलाओं को लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन को मजबूत करने की जरूरत है। प्रधान ने कहा, ‘‘भारत ने बालिका शिक्षा में महत्वपूर्ण प्रगति की है और बालिकाएं अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें तथा पूरे देश में महिलाओं को लाभ हो, इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को मजबूती प्रदान करना जरूरी है।'' उन्होंने एक कार्यक्रम में यह बात कही जिसमें भारत में लड़कियों के लिए उनकी पूरी क्षमता को सामने लाने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने की सिफारिशों के साथ ‘भारत में एक जीवंत बालिका पूंजी का पोषण' शीर्षक से एक नीति सारांश जारी किया।

.jpg)








Leave A Comment