भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने और 461 पर्यटकों को उत्तरी सिक्किम से बाहर निकाला
गंगटोक. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने उत्तरी सिक्किम के आकस्मिक बाढ़ प्रभावित नगरों में फंसे 461 पर्यटकों को बृहस्पतिवार को वहां से निकाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लाचेन, लाचुंग और आसपास के क्षेत्रों से छह फेरे लगाये और 264 पर्यटकों तथा 23 स्थानीय लोगों को वहां से निकाला। हेलीकॉप्टरों ने उन्हें पाकयोंग हवाई अड्डे पर पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टरों ने अन्य 85 पर्यटकों, 12 स्थानीय लोगों तथा सेना के दो जवानों को उत्तरी सिक्किम से निकाला और उन्हें सिक्किम की राजधानी गंगटोक के समीप लिबिंग पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने अन्य 17 पर्यटकों, 55 स्थानीय लोगों तथा तीन मजदूरों को मानगन में रिंगिम हेलीपैड पर पहुंचा। उत्तरी सिक्किम में पिछले चार दिनों में वायुयानों और जमीन मार्ग से पर्यटकों समेत कुल 3871 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। तीन अक्टूबर को बादल फटने की घटना के बाद तीस्ता नदी में आकस्मिक बाढ़ आ गयी थी तथा सिक्किम के चार जिलों में भयंकर तबाही हुई थी। उसके बाद विदेशियों समेत करीब 3000 पर्यटक करीब एक सप्ताह तक उत्तरी सिक्किम में फंसे रहे। लोगों को निकालने के अभियान के अलावा वायुसेना के हेलीकॉप्टर सुदूर क्षेत्रों में सेना, आईटीबीपी और आम नागरिकों के लिए जरूरी सामानों की भी आपूर्ति की है।
-










Leave A Comment