नदी में नहाने गए चार छात्र डूबे
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में ओल्लुर के समीप एक नदी में नहाने गए चार कॉलेज छात्र सोमवार को डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सैयद हुसैन (20), निवेद कृष्णा (20), एबी जॉन (19) और अर्जुन (20) जिले में मनाली नदी के किनारे कैनूर चीरा पर डूब गए।
पुलिस के मुताबिक, अर्जुन सेंट एलॉयसियस कॉलेज का छात्र था, जबकि तीन अन्य छात्र त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज के थे। पुलिस ने बताया, घटना सोमवार दोपहर की है। स्थानीय निवासी घटना के दौरान वहां मौजूद थे और उन्होंने हमें इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि छात्र नदी में नहाने गए थे। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों और पुलिस ने खोज अभियान चलाया और छात्रों के शव नदी से बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि शवों को अस्पताल ले जाया गया है और कल (मंगलवार को) पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।










Leave A Comment