चलती ट्रेन में सहायक चालक के इंजन निरीक्षण की प्रथा को बंद किया जाएगा: रेलवे बोर्ड
नयी दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए चलती ट्रेन में चालक को अकेला छोड़कर सहायक चालक द्वारा इंजन डिब्बे के निरीक्षण की सदियों पुरानी प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रेन चालकों या लोको पायलट (एलपी) ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्नत और आधुनिक केबिन (इंजन) के मद्देनजर इंजन के अंदर अनेक मशीनी कंपार्टमेंट का मानवीय निरीक्षण अप्रचलित प्रक्रिया हो चुकी है। बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में कहा, सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सक्षम प्राधिकारी ने फैसला किया है कि एएलपी या सहायक एलपी द्वारा चलती ट्रेन में प्रत्येक न्यूट्रल सेक्शन में मशीन कक्ष/हाई टेंशन कंपार्टमेंट का निरीक्षण रोका जा सकता है।










Leave A Comment