रेलवे कर्मचारियों के उत्पादकता बोनस को मंजूरी
नई दिल्ली। सरकार ने 11 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को एक हजार 968 करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादकता बोनस को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दे दी। इनमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन के गार्ड, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन और तकनीशियन सहायक शामिल हैं। वर्ष 2022-23 में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में एक सौ पचास करोड़ टन से अधिक का रिकॉर्ड माल का परिवहन किया और लगभग साढ़े छह अरब यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।










Leave A Comment