मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
ग्वालियर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ग्वालियर किले में स्थित स्कूल की स्थापना 1897 में सिंधिया परिवार द्वारा की गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया स्कूल के शासी मंडल के अध्यक्ष हैं। सिंधिया ने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री आएंगे और हमारे देश की अग्रणी संस्था-सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। हम सभी आभारी हैं कि वह हमारे संस्थान का दौरा कर रहे हैं। मैं इस कार्यक्रम के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।" कार्यक्रम के एक आयोजक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।










Leave A Comment