पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा और दादी की हत्या की...!, फरार
इटावा (उप्र) . जिले में भरथना इलाके के एक गांव में परिवार में आपसी विवाद में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने सगे चाचा की कथित रूप गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसे बचाने आयी दादी को भी मार डाला। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्य पाल सिंह ने बताया कि जिले में भरथना थाना क्षेत्र के नगला ढुलबजा गांव में शनिवार को सुबह चाचा-भतीजा के बीच खेत की मिट्टी बेचे जाने से मिले पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भतीजे आरोपी सत्यवीर सिंह ने अपने सगे चाचा 40 वर्षीय अमित कुमार को तमंचे से गोली मार दी, फलस्वरूप उसकी मौकै पर मौत हो गई । उन्होंने बताया कि अमित को बचाने दौड़ी उसकी माँ 65 वर्षीय राम मूर्ति को भी आरोपी सत्यवीर ने फावड़े से काट दिया जिससे उनकी भी मौके पर मौत हो गयी । सिंह के मुताबिक आरोपी सत्यवीर सिंह फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उनके अनुसार दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा वह मामले की जानकारी के लिए विवेचना में लग गई है। घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी अवनीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।










Leave A Comment