मोबाइल पर आपात अलर्ट भेजने की प्रणाली का परीक्षण
भुवनेश्वर. ओडिशा में कई लोगों को उनके मोबाइल फोन पर बुधवार को दूरसंचार विभाग की ओर से ‘आपात अलर्ट' मिला। दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से ‘सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम' के जरिए ‘आपात अलर्ट' भेजा। यह आपदा के वक्त आवश्यक संचार के परीक्षण के लिए भेजा गया था। अंग्रेजी और ओड़िया भाषाओं में भेजे गए संदेश में कहा गया था, “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है।'' संदेश में कहा गया था कि यह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यन्वित अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है जिसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। ओडिशा क्षेत्र के उप महानिदेशक (तकनीकी) पांडे विजय भूषण प्रसाद ने कहा, "प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भारत में हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। लोगों को बचाने के लिए हमें उन्हें पहले से सूचित करना होगा ताकि वे सुरक्षित स्थान पर जा सकें। इसी उद्देश्य से हमने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम शुरू किया है।” इस परीक्षण के तहत पूरे ओडिशा में सभी चार दूरसंचार ऑपरेटर ने संदेश भेजे। इन चार दूरसंचार ऑपरेटर में बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया शामिल हैं। पांडे ने कहा, "हमारे लगभग 99.9 प्रतिशत दूरसंचार टावरों ने संदेश भेज दिए। हालांकि, कुछ मोबाइल फोन और कुछ टावर छूट गए। हम इस पर गौर करेंगे।" उन्होंने कहा कि फोन के बंद होने के बावजूद लोगों को संदेश मिलेगा। उन्होंने कहा, "हमें आपात चेतावनी प्रणाली के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।










Leave A Comment