प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी किया
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून- फेमा के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। वैभव गहलोत से कहा गया है कि वे कल प्रवर्तन निदेशालय के जयपुर या नई दिल्ली के कार्यालय में हाजिर हों। निदेशालय की ओर से हाल ही में होटल समूह ट्रीटन होटल्स एंड रिर्सोट्स प्राईवेट लिमिटेड, और समूह के निदेशकों और संचालकों के खिलाफ हाल ही में मारे गए छापों के सिलसिले में वैभव गहलोत को समन्न भेजे गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रश्नपत्र लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। डोटासरा राज्य सरकार के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि महुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला तथा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा और कथित दलाल अनिल कुमार मीणा को शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया था।

.jpg)








Leave A Comment