गायक निकी बर्न भारत के तीन शहरों में कार्यक्रम करेंगे
नयी दिल्ली. आयरलैंड के संगीत समूह वेस्टलाइफ के गायक निकी बर्न ने कहा है कि वह भारत की यात्रा पर आ रहे हैं, जिस दौरान वह देश के तीन शहरों में कार्यक्रम करेंगे। बर्न, कियां इगन, शेन फिलान और मार्कस फीहिली वाला यह वैश्विक पॉप बैंड ‘द वाइल्ड ड्रीम्स' टूर के भारत चरण के तहत मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली में सजीव प्रस्तुति देगा। बर्न ने कहा कि संगीत समूह प्रशंसकों के समक्ष उन गीतों पर प्रस्तुति देगा जिसने उन्हें 1990 के दशक में लोकप्रिय बनाया था जिसमें ‘‘यू रेज मी अप'', ‘‘फ्लाइंग विदआउट विंग्स'', ‘‘इफ आई लेट यू गू'', ‘‘अपटाउन गर्ल'' और ‘‘माय लव'' जैसे गीत शामिल हैं। बर्न ने ‘ कहा, ‘‘हमारे 25 साल पूरे होने के करीब हैं लेकिन हमने इस टूर पर यह देखा है कि जब प्रशंसक कार्यक्रमों में आते हैं तो हम सभी कुछ गीतों के साथ अपनी किशोरावस्था के दिनों को याद कर लेते हैं।'' उन्होंने कहा, '‘‘जब हम मंच पर होते हैं लोग अपना पहला नृत्य या पहला प्रेमी या प्रेमिका, कई सारे अच्छे पल याद करते हैं। इसलिए जब हम मंच पर होते हैं तो पुरानी यादों को फिर से जीते हैं। हम अपने प्रशंसकों जितना ही आनंद उठाते हैं।'' वेस्टलाइफ का ‘टूर' 24 नवंबर को मुंबई में महालक्ष्मी रेसकोर्स में शुरू होगा। इसके बाद वेस्टलाइफ की ओर से 25 नवंबर को बेंगलुरु में एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल ग्राउंड और 26 नवंबर को नयी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में समाप्त होगा।










Leave A Comment