महंगाई से परेशान जनता का गुस्सा आगामी चुनावों के नतीजों में दिखेगा: कांग्रेस
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर महंगाई पर काबू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में महंगाई से परेशान जनता का गुस्सा स्पष्ट रूप से दिखेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्याज और लहसुन के दाम में बढ़ोतरी की एक खबर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आम और ग़रीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन पिछले साढ़े नौ वर्षों में इसे क़ाबू करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए वह लोगों का ध्यान भटकने में लगी है।'' रमेश ने कहा, ‘‘लोग सब देख और समझ रहे हैं। महंगाई से परेशान जनता का गुस्सा आने वाले चुनावों के नतीजों में स्पष्ट रूप से दिखेगा।''










Leave A Comment