पांडियन ने जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया, प्राचीन मठों के पुनर्निर्माण के काम में तेजी लाने का निर्देश
पुरी. ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी वी. के. पांडियन ने शनिवार तड़के पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और अधिकारियों को धरोहर गलियारा परियोजना के लिए ध्वस्त किए गए सदियों पुराने मठों का समयसीमा के भीतर पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार की प्रौद्योगिकी-आधारित परिवर्तनकारी पहल '5टी' के अध्यक्ष पांडियन ने तड़के लगभग साढ़े चार बजे मंदिर का दौरा किया और अधिकारियों को 15 दिसंबर तक परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पांडियन ने मठों के पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों से इतिहास एवं परंपराओं को महत्व देते हुए हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि धरोहर गलियारा परियोजना के लिए 12वीं सदी के विभिन्न रस्मों से जुड़े 22 प्राचीन मठों को ध्वस्त कर दिया गया था। पांडियन ने श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं जैसे 'प्रमोद उद्यान' और 'श्री सेतु' पुल को लेकर चल रहे कार्य की भी समीक्षा की। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिब्यसिंह देब ने शुक्रवार को कहा था कि श्रद्धालुओं एवं आम जनता के लिए यह परियोजना 17 जनवरी को खुल जाएगी।










Leave A Comment