मोदी सात नवंबर को हैदराबाद में बीसी आत्म गौरव सभा को संबोधित करेंगे
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी सात नवंबर को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में "बीसी आत्म गौरव सभा" को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी सात नवंबर को शाम चार बजे हैदराबाद में जनसभा का आयोजन करेगी। मोदी ने इससे पहले तीन अक्टूबर को तेलंगाना के महबूबनगर और निजामाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में तेलंगाना में एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा अगर राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह पिछड़े वर्ग (बीसी) के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी।










Leave A Comment