'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के समर्थन के लिए कलर्स ने सरकार के साथ की साझेदारी
नयी दिल्ली। कलर्स चैनल ने बच्चियों को बेसहारा छोड़ दिए जाने के मुद्दे का समाधान करने के लिए सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के साथ सहयोग की घोषणा की है। एक बयान में यह जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि चैनल का अपने नए कार्यक्रम 'डोरी' को शुरू करने का मकसद सामाजिक बदलाव लाना और बालिकाओं के प्रति लैंगिक पूर्वाग्रह को दूर करना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्चियों को बेसहारा छोड़े जाने के गंभीर मुद्दे को हल करने के इस जुड़ाव के हिस्से के रूप में कलर्स, देश भर में किसी भी त्यागी हुई बालिका के लिए सहायता चाहने वाले व्यक्ति के लिए 24 घंटे के आपातकालीन टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) को बढ़ावा देगा। इस साझेदारी के बारे में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस तरह किसी राष्ट्र की प्रगति इस बात से परिभाषित होती है कि वह अपनी महिलाओं और बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करता है, ठीक उसी तरह मनोरंजन का प्रभाव इस बात से परिभाषित होता है कि वह मानसिकता को कैसे बदल सकता है। उन्होंने कहा, ''चैनल दर्शकों के बीच हमारे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा और इस पहल को अत्यंत आवश्यक लोकप्रिय सहायता प्रदान करेगा।''

.jpg)








Leave A Comment