टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत
बलिया (उप्र) । बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव के समीप बांसडीह, मनियर मार्ग पर शनिवार की शाम सवारियों से भरी एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें रमावती देवी (50) की मौत हो गई तथा हृदया नन्द साहनी (50), चमेली देवी (45) व रेखा (27) गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हृदया नन्द साहनी व चमेली देवी की मौत हो गयी। बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










Leave A Comment