पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजार में फ्लैग मार्च किया
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को भीड़भाड़ वाले बाजारों में फ्लैग मार्च किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्तमान त्योहारों के मद्देनजर दक्षिणी दिल्ली में एक फ्लैग मार्च किया गया, जो आंबेडकर नगर के विराट चौक से शुरू हुआ। साथ ही जनपथ मार्केट, कनॉट प्लेस, सरोजनी मार्केट, खान मार्केट, चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे अन्य बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।'' पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न इलाकों के थानेदारों को पहले ही उनके इलाकों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘हमने यातायात पुलिस से पार्किंग के लिए उचित सुविधाओं की व्यवस्था करने और यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात जाम के संबंध में अलर्ट जारी करने को कहा है।
-










Leave A Comment