जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला
भवानीपटना. ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक हाथी ने 45 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना एम रामपुर ब्लॉक के सुरेंगपदार गांव की है।
पुलिस के अनुसार, आदिवासी महिला नीलांति माझी शुक्रवार शाम को जब कपड़े धोने के लिए पास की जलधारा पर जा रही थी तो उसके सामने जंगली हाथी आ गया और उसने महिला को कुचलकर मार डाला। एम रामपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी असित कुमार दा, ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानून के तहत उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
-file photo










Leave A Comment