सरकार आज से देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' कार्यक्रम आयोजित करेगी
नई दिल्ली सरकार आम चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज से देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्र के व्यापक हित में युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना और मताधिकार की उपयोगिता बताना है। यह अभियान 6 मार्च तक चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं और पहली बार मतदाता बनने वालों से भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से अपने-अपने परिसरों में युवा शक्ति की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है।








.jpg)

Leave A Comment