गुजरात तट पर परिवार के चार सदस्य समुद्र में डूबे, शव बरामद
नवसारी. गुजरात में दांडी तट एक दिन पहले पिकनिक मनाने के दौरान समुद्र में बह गई एक महिला, उसके दो बेटे और बहन की बेटी के शव सोमवार को बरामद किये गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार दोपहर हुई घटना के बाद तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया गया था।
हालांकि, परिवार के तीन रिश्तेदारों को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन सुशीला गोपालसिंह राजपूत (42), उसके बेटे दक्ष (11) और युवराज (17) तथा उसकी बहन की बेटी दुर्गा (17) समुद में बह गईं। नवसारी आपदा प्रबंधन इकाई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘समुद्र तट पर तैनात होम गार्ड द्वारा सूचना दिये जाने पर जिला प्रशासन, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस ने तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और मरीन कमांडों के दल भी तट पर तलाश अभियान में शामिल हुए।'' विज्ञप्ति के अनुसार, सुशीला और दक्ष के शव दांडी और आंजल गांवों के बीच स्थित तट पर सुबह करीब पांच बजे मिले, जबकि युवराज और दुर्गा के शव पड़ोसी वानसी-बोरसी तट पर पूर्वाह्न करीब नौ बजे मिले। ये सभी मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे, लेकिन नवसारी जिले के खादसुपरा गांव में बस गये थे।








.jpg)

Leave A Comment