विश्व हाइड्रोजन सम्मेलन में भारत ने अपना मंडप स्थापित किया
नयी दिल्ली. नीदरलैंड में आयोजित विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024 में पहली बार एक 'भारत मंडप' स्थापित किया गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव भूपिंदर एस भल्ला ने रविवार को इस मंडप का उद्घाटन किया। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘भारत ने नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन में पहली बार अपना मंडप स्थापित किया है। यह मंडप हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भारत की प्रगति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का अवसर मुहैया कराता है।'' हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन में दुनियाभर से लगभग 15,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।








.jpg)

Leave A Comment