राष्ट्रपति मुर्मू ने छत्तीसगढ़ दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को एक वाहन के घाटी में गिर जाने से 17 महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसे की चपेट में आए लोग तेंदूपत्ता एकत्र करने जंगल गए थे और पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। राष्ट्रपति ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।








.jpg)

Leave A Comment