ब्रेकिंग न्यूज़

   जब तक मोदी और भाजपा हैं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे : नड्डा

 वाराणसी ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा हैं, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने दिया जाएगा। वाराणसी ।लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी और प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचे नड्डा ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के बारे में पूछे गये एक सवाल पर कहा, ''विपक्ष को आप देख ही लेंगे कि चार जून (लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा की तिथि) को उनका क्या हाल होगा।'' उन्होंने विपक्ष पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का मंसूबा रखने का आरोप लगाते हुए कहा, ''संविधान में स्पष्ट लिखा हुआ है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा और जब तक मोदी जी हैं और भारतीय जनता पार्टी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने दलित, आदिवासी, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर किसी को डाका नहीं डालने देंगे।''
नड्डा ने कहा, ''मैं जब भी वाराणसी आता हूं तो काल भैरव मंदिर, संकट मोचन और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि काशी एक धार्मिक नगरी है और सनातन को आगे ले जाने वाली है। यहां से नई ऊर्जा मिलती है।'' उन्होंने कहा, ''मैंने समाज की भलाई, शांति और खुशी तथा नरेन्द्र मोदी सरकार में शुरू किए गए विकास कार्यों को ताकत देने के लिए प्रार्थना की है। नरेन्द्र मोदी जी 400 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।'' बाद में शहर में आयोजित बुनकर कारीगर महासम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''जब जी20 का आयोजन हुआ तो उसमें अतिथियों को जो परिधान दिए गए, वो हमारे बुनकर भाइयों द्वारा निर्मित परिधान ही थे। देश के परंपरागत हुनर को आगे बढ़ाने का काम किया गया। इसी तरह बनारस में दीनदयाल हथकरघा संकुल के द्वारा कम से कम 300 करोड़ का निवेश हो रहा है, ताकि बुनकर भाइयों का तेजी से विकास हो सके।'' उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ‘वोकल फॉर लोकल' को आगे बढ़ाने का काम किया।नड्डा ने कहा, ‘‘ वोकल फॉर लोकल... ये सिर्फ एक नारा नहीं है। ये भारत के आर्थिक जगत का मंत्र है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की आत्मा है।'' नड्डा ने कहा,''महात्मा गांधी जी ने खादी को आगे बढ़ाने का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसे दरकिनार कर दिया। खादी की चिंता भी अगर किसी ने की, तो वो मोदी जी ने की और उसे मुख्यधारा में लाने का काम किया। इसलिए 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (एक जिला एक उत्पाद) को प्रोत्साहन दिया गया।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के बाद जो बुनकरों की जिंदगी में बदलाव आया है, वो मोदी जी के मजबूत नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है। 10 साल पहले लोग सोचते थे कि इस देश में कुछ बदलने वाला नहीं है, ऐसी मानसिकता बन गई थी। लोगों में उदासीनता आ गई थी। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में लोगों की आशाएं और आकांक्षाएं बदल गई हैं... आज उनको लगता है कि नेता देश को बदल सकता है। मोदी जी ने बुनकर समाज को हर तरीके से प्रोत्साहन देने का काम किया है। देर शाम प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 'विकासवाद' देश का एजेंडा बन चुका है। उन्होंने कहा,''आज जातिवाद की राजनीति के जगह रिपोर्ट कार्ड, जवाबदेही और पारदर्शिता की राजनीति ने आकार लिया है।साधारण लोग भी समझने लगे हैं कि कौन जातिवाद की राजनीति कर रहा है और कौन विकासवाद की। आज भारत के राजनीति की संस्कृति, परिभाषा व चाल-चरित्र बदला है।'' उन्होंने कहा कि आप सबकी उपस्थिति ने ये साफ कर दिया है कि आपने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। आपको ये भी मालूम है कि मोदी जी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है।
नड्डा ने कहा,''आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत की ख्याति और ताकत... दुनिया की निगाह में है। आज दुनिया का 46 प्रतिशत रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन (वास्तविक समय में डिटिजल अंतरण) भारत में होता है।आज भारत में सब्जी बेचने वालों से लेकर गांव-गांव तक लोग डिजिटल पेमेंट के तहत लेन-देन करते हैं।'' भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि कि आज दुनिया में सबसे सस्ती और असरदार दवाई भारत में बन रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत, दुनिया को दवाई निर्यात करने में दूसरे स्थान पर खड़ा है। आज इस्पात उद्योग में भारत चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है और खिलौना उद्योग में हम तीसरे स्थान पर आ गए हैं। नड्डा ने सोमवार को वाराणसी में कई बैठकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार मैदान में हैं। इस सीट के लिए सातवें और अंतिम चरण में आगामी एक जून को मतदान होगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english