उप्र: भदोही में एक ही परिवार के तीन लोग गंगा में डूबे
भदोही (उप्र)। भदोही जिले में गंगा नदी में नहाने गये एक ही परिवार के छह लोग डूब गए जिनमें से तीन लोगों को मल्लाहों ने बचा लिया लेकिन पिता-पुत्र समेत तीन लापता हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे एक ही परिवार के छह लोग भीषण गर्मी में गंगा में स्नान करने गये थे। कोइरौना थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि गंगा किनारे इटहरा गांव निवासी शेषमणि सिंह के परिवार के विकास, शक्ति, देवा, विनय सिंह, शिवा और किशन सभी गंगा में नहा रहे थे तभी वे गहरे पानी की तरफ चले गये। उन्होंने बताया कि ‘बचाओ-बचाओ' की पुकार सुनकर कुछ मल्लाहों ने तीन को डूबने से बचा लिया और विनय सिंह (38), उनका बेटे शिवा (13) और भतीजा किशन (12) तेज बहाव में बह गये। थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है। राय ने बताया मौके पर कई गोताखोर और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम के साथ स्थानीय मल्लाह तलाश में जुटे हैं, लेकिन शाम तक तीनों का पता नहीं चल सका।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment