महाराष्ट्र में भाजपा ने विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने कोंकण मंडल स्नातक सीट से एक बार फिर निरंजन डावखरे को उतारा है। मुंबई स्नातक सीट से किरण शेलार और मुंबई शिक्षक सीट से शिवनाथ दराडे उम्मीदवार होंगे।नाशिक शिक्षक सीट के साथ इन तीनों सीटों के लिए सात जून तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। मतदान 26 जून को होगा। परिणाम पहली जुलाई को घोषित होंगे। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कोंकण स्नातक सीट से फिल्म निर्देशक अभिजीत पंसे तथा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने मुंबई स्नातक सीट से अनिल परब और मुम्बई शिक्षक सीट से जे एम अभ्यंकर को चुनाव मैदान में उतारा है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment