मंडी की यह जीत आप सबकी है : कंगना रनौत
मंडी. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि यह जीत सबकी है और इसका श्रेय मंडी के लोगों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनके विश्वास को जाता है। कंगना ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल कर ली है। भाजपा के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहीं रनौत को एक नेता के रूप में अपने पहले लोकसभा चुनाव में 5,37,022 वोट मिले। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कंगना (37) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते देखा जा सकता है। कंगना ने कहा, ‘‘इस प्यार और विश्वास के लिए मंडी की सभी जनता का हृदय से आभार... ये जीत आप सबकी है, ये प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर आपके विश्वास की जीत है, ये सनातन की जीत है, मंडी के सम्मान की जीत है।'' कंगना ने विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, विधायकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को उन्हें चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। कंगना ने कहा कि लोगों ने पारिवारिक विरासत के खिलाफ और आम जनता के पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने कहा कि वह मंडी के लोगों के लिए सच्चे दिल से काम करेंगी।








.jpg)

Leave A Comment