रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली। रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह (8 जून) निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे और कई दिनों से बिमार चल रहे थे। हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव ने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली। रामोजी राव को 5 जून को हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। उनकों ह्रदय संबंधी समस्याएं थी, सांस लेने में भी दिक्कत होती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमोजी राव का पर्थिव शरीर को Ramoji Film City स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा, जहां उनका परिवार, मित्र और करीबी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति लाई। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए मानक तय किए।








.jpg)

Leave A Comment