मणिपुर ने म्यांमा के 38 नागरिकों को निर्वासित किया
इंफाल। मणिपुर सरकार ने 11 बच्चों सहित म्यांमा के कम से कम 38 नागरिकों को तेंगनौपाल जिले के मोरेह में एकीकृत जांच चौकी के माध्यम से उनके देश वापस भेज दिया है। गृह विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले विदेशियों को मंगलवार को वापस भेज दिया गया।
बयान में कहा गया, "उन्हें एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के आव्रजन अधिकारियों द्वारा सुरक्षित रूप से म्यांमा के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।" यह दो मई की निर्वासन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। बयान के मुताबिक, आठ बच्चों सहित म्यांमा 38 नागरिकों को निर्वासित किया गया था और पड़ोसी देश के अधिकारियों को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया था। इसमें कहा गया है कि निर्वासन प्रक्रिया विदेश मंत्रालय और सुरक्षा बलों के समन्वय से की गई।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment