आज से शुरू हुई हज यात्रा, भारत के एक लाख 75 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री हो रहे हैं शामिल
नई दिल्ली। पांच दिवसीय हज यात्रा आज से शुरू हो गई है। जिसमें दुनिया भर से लगभग 20 लाख तीर्थयात्री सऊदी अरब के मीना में एकत्रित हो रहे हैं। हर वर्ष होने वाली हज यात्रा में भारत से एक लाख 75 हजार से अधिक तीर्थयात्री शामिल हो रहे हैं। इनमें से एक लाख 40 हजार बीस यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए वहां पहुंच चुके हैं। इस साल सबसे ज्यादा पांच हजार भारतीय महिला तीर्थयात्री मेहरम या बिना किसी पुरुष अभिभावक के हज करेंगी। तीर्थयात्रियों ने मीना में इकट्ठा होने के लिए पवित्र शहर मक्का से अपनी यात्रा शुरू की। तीर्थयात्री वहां रात में रूकेंगे और कल भोर में हज की दिन की मुख्य रस्म नमाज़ पढ़ने के लिए अराफात के मैदानों की ओर बढ़ेंगे। भारतीय तीर्थयात्रियों को हज सुविधा मोबाइल ऐप के जरिए सूचना और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।








.jpg)

Leave A Comment