सूरत के सिंगिंग चायवाले अंकल सोशल मीडिया पर छाए, हाथों में माइक लेकर गाना सुनाते हुए बनाते हैं चाय
सूरत। नागपुर का डॉली चायवाला जो अपने अलग वेशभूषा के साथ और लोगों को मजेदार तरीकें से चाय पिलाता है। जिसको कुछ दिन पहले केवल नागपुर के लोग जानते थे,, लेकिन अब उसे ज्यादातर लोग जानते है.। ऐसे ही अब एक सिंगिंग चायवाले अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो लोगों को गाना सुनाते हुए चाय बनाते है और लोगों को चाय पिलाते है। डॉली चायवाले ने कुछ महीने में पहले दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार बिल गेट्स को चाय पिलाई थी,। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी और सभी ये जानने को उत्सुक थे की आखिर ये है कौन,। इसके बाद डॉली काफी सुर्खियों में आया ।
अब गुजरात के सूरत शहर के विजयभाई पटेल कई सालों से चाय बेच रहे है। विजयभाई की दूकान पर चाय पिने के साथ -साथ लोग इनका गाना सुनने भी आते है।. इनके एक हाथ में माइक होता है। जिस पर वे गाना गाते है और दुसरे हाथ से वे चाय बनाते है। लोग बड़े शौक से उनके गाने सुनते है। सोशल मीडिया पर अब इस अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर Viral Bhayani के अकाउंट से शेयर किया गया है। विजयभाई राजेश खन्ना के गाने ' चिंगारी कोई भड़के 'गाना गा रहे है और वो भी बहुत ही सुरीली आवाज में.। उनके इस वीडियो को पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.। एक ने लिखा है की ,' आजकल चायवाले और पाववाले ही ज्यादा पॉपुलर हो रहे है। दूसरे ने लिखा ,' ये चायवाला बहुत आगे जानेवाला है। एक ने लिखा ,' डॉली चायवाले से ये बेहतर है।








.jpg)

Leave A Comment