जुड़वां बेटियों के जन्म से नाराज पिता ने नवजातों की हत्या की...!
नयी दिल्ली।बेटे की चाह रखने वाले 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी तीन दिन की जुड़वां बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और उन्हें बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में अपने घर के पास दफना दिया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने बताया कि स्थानीय लोगों को पूठ कलां गांव के पास एक अस्थायी श्मशान घाट से दोनों शिशुओं के शव मिले। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक आरोपी सोलंकी ने तीन जून को अपनी बेटियों की हत्या कर दी थी। गोयल ने कहा, ‘‘अदालत से अनुमति मिलने के बाद दोनों शवों को पांच जून को बाहर निकाला गया और मंगोलपुरी स्थित एसजीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया।'' डीसीपी ने बताया कि आरोपी सोलंकी ने कथित तौर पर अपनी तीन दिन की बेटियों को इसलिए मार डाला क्योंकि वह बेटा चाहता था। बच्चियों का जन्म हरियाणा में एक निजी अस्पताल में हुआ था। गोयल ने बताया कि आरोपी सोलंकी अपनी पत्नी से झूठ बोल कर बच्चियों को दिल्ली लाया था कि किसी बीमारी की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिल्ली लाने के बाद उसने बच्चियों को मार कर दफना दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचने तक बच्चियां जीवित थीं। डीसीपी ने बताया कि आरोपी फरार था और शुरू में आरोपी सोलंकी के पिता को पकड़ा गया जिसने बताया कि बेटियों के जन्म से वह खुश नहीं था। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोलंकी की बहन और भाई फरार हैं और उसकी मां को लकवा मार गया है। मामले में उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि इस बात की आशंका है कि आरोपी सोलंकी और उसके परिवार ने नवजातों को पूरी रात दूध नहीं पिलाया और इसी वजह से उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि शिशुओं के पोस्टमार्टम से मौत के सही कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन आगे की जांच के लिए उनके विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चियों की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसकी शादी 2022 में आरोपी सोलंकी से हुई थी, लेकिन उसके ससुराल वालों के साथ उसके रिश्ते खराब हो गए थे, क्योंकि वे उसे दहेज के लिए नियमित रूप से परेशान करते थे। महिला रोहतक की रहने वाली है। अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी सोलंकी का परिवार चाहता था कि लिंग परीक्षण कराया जाए, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शिशुओं के शव उनकी मां को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी सोलंकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment