हरिद्वार में पुल से नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस, हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को यूपी रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई।. यहां हर की पैड़ी के पास रोडवेज बस के पुल से नीचे गिरने पर 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।. पुलिस ने बताया कि बस मुरादाबाद से देहरादून के लिए जा रही थी।. हर की पैड़ी के पास पहुंचने पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई.। इसके बाद हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई.। फिलहाल, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment