रत्नागिरी में बारिश से बह गई सड़क, नदी में गिरा मलबा
रत्नागिरी । महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है । रत्नागिरी में बारिश से हालात बदत्तर हो गए है । ऐसे में रत्नागिरी के खेड तहसील के शिवतार-नामदरे वाड़ी सड़क बारिश के कारण टूट गई है. । सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया है. । जानकारी के मुताबिक़ सड़क का एक हिस्सा टूटकर नदी में बह गया है. ।
सड़क बहने के कारण इस सड़क से यातायात पूरी तरह से बंद हो चूका है. । बारिश के कारण मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. । राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर है और कई गांव बाढ़ की चपेट में है. । प्रशासन ने नदी के किनारें बसे गांवों के लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. । रत्नागिरी में स्थिति काफी गंभीर है । .







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment