घरेलू कलह को लेकर एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या!
बुलंदशहर (उप्र), । बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने आपसी झगड़े को लेकर कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. अनूप सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती में आरोपी सचिन नामक एक व्यक्ति ने घरेलू कलह को लेकर अपनी पत्नी मंजू (38) की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस में आरोपी सचिन को हिरासत में ले लिया है एवं मंजू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन और मंजू श्रमिक थे और उनकी शादी 15 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं।
आरोपी दोनों पति-पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ परिवार से अलग रहते थे। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक पति-पत्नी दोनों स्थानीय पालिका परिषद में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मंजू का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर जांच कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह आराम से घर पर बैठा हुआ था। मंजू इस दौरान उसे घूर-घूर कर देख रही थी। इसी बात पर पहले दोनों का झगड़ा हुआ। हालांकि, अधिकारी जांच पूरी होने पर ही हत्या का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।
मंजू की केवल तीन पुत्रियां हैं, पुत्र नहीं है। तीनों बेटियों की उम्र क्रमशः 13, नौ व पांच वर्ष है। वारदात के दौरान मंजू की दोनों बड़ी पुत्रियां स्कूल गई हुई थीं, जबकि सबसे छोटी पांच वर्षीय पुत्री घर पर ही मौजूद थी।
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति जहांगीराबाद की दिल्ली गेट पुलिस चौकी पहुंचा और जानकारी दी। उसे हिरासत में ले लिया गया है। हत्या का कारण जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी ने पहले ब्लेड से गर्दन पर वार किया फिर गला दबा कर हत्या कर दी। (सांकेतिक फोटो)

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment