सरकार ने कहा--देश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक 38 लाख 50 हजार रोगी कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और स्वास्थ्य दर में निरंतर सुधार आ रहा है।
मंगलवार को नई दिल्ली में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवादाताओं को बताया कि कुल मामलों में से सक्रिय रोगियों की संख्या केवल 20 प्रतिशत रह गई है और स्वस्थ होने वालों की दर 78.28 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच परीक्षणों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पांच करोड़ 80 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले सप्ताह 76 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। सचिव ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर तीन हजार 573 मामले हैं जबकि विश्व में प्रति दस लाख की आबादी पर ये मामले तीन हजार 704 हैं। उन्होंने बताया कि भारत में दस लाख की आबादी पर करीब 58 लोगों की मृत्यु हुई है जो विश्व की तुलना में सबसे कम है। विश्व में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 से औसतन 118 लोगों की जान गई है।
श्री भूषण ने बताया कि देश के पांच राज्यों--महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में साठ प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी पांच हजार से कम है। देश में केवल चार राज्य ऐसे हैं जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्या पांच से पचास हजार के बीच है।
संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए राजेश भूषण ने कहा कि देश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी नहीं है और इस समय ऑक्सीजन का उत्पादन कुछ बढ़कर छह हजार नौ सौ मीट्रिक टन से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में ऐसे प्रबंध होने चाहिएं जिससे ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध की जा सके।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में तीन वैक्सीनों पर चिकित्सा परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैडिला और भारत बायोटेक ने प्रथम चरण के परीक्षण पूरे कर लिए हैं। सीरम इंस्टिटयूट ने द्वितीय चरण के बी-3 परीक्षण पूर्ण कर लिए हैं और 14 क्षेत्रों में 15 सौ रोगियों पर तृतीय चरण के परीक्षण किए जाएंगे।
Leave A Comment