सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
दुमका (झारखंड). दुमका जिले में शनिवार को एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दुमका के अंचल अधिकारी अमर कुमार ने बताया कि यह घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत दासरईडीह गांव के पास उस समय घटी जब वे मसानजोर बांध से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। दुमका स्थित एक अधिवक्ता ने बताया कि मृतकों में उनका छोटा भाई, उनकी पत्नी और बेटी शामिल हैं। मुफस्सिल थाने के प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा।










Leave A Comment